Body Energy निचोड़ रहे ये 5 Food Items, EXPERT Advice | Boldsky

2021-07-23 64

आमतौर पर दिन के समय एनर्जी लेवल घटना और बढ़ना एक आम बात है। शरीर में एनर्जी के बढ़ने और घटने को कई फैक्टर प्रभावित करते हैं। इनमें नींद और तनाव का स्तर भी शामिल है। इसके अलावा फिजिकल एक्टिविटी और हम जो खाद्य पदार्थ खाते हैं, उससे भी एनर्जी घटती बढ़ती है। भोजन या नाश्ता करने के बाद हमें पर्याप्त एनर्जी मिलती है और बॉडी एक्टिव हो जाती है। हालांकि कुछ खाद्य पदार्थ हमारे एनर्जी लेवल को खत्म भी कर सकते हैं।

#LooseEnergy #EnergyLevelTips

Free Traffic Exchange

Videos similaires